87+ Anniversary Wishes In Hindi (Wedding/Marriage) – Quotes, Messages, Cards & Images

शादी सात जन्मों का प्यार भरा रिश्ता हैं. शादी की सालगिरह हर एक के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है. शादी एक ऐसा रिश्ता हैं जो दो आत्माओ को जोड़े रखता हैं। शादी सात जन्मों का प्यार भरा रिश्ता हैं। शादी की सालगिरह हर एक के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। शादी जीवन का एक खूबसूरत पहलू है, हर साल हर शादीशुदा जोड़ा सालगिरह का खास दिन प्यार से मनाना चाहता है, जिसे याद करके अपने साथी को अपना प्यार और ढेर सारी खुशियां देने के लिए धन्यवाद देते हैं।

चूँकि विवाह वर्षगॉठ पति पत्नी तथा उनसे जुड़े हर रिश्ते के लिए बहुत ही खास अवसर होता है इसलिए इस मौके पर दी जाने वाली शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भी अत्यंत विशेष होनी चाहिए। यदि आप किसी ऐसे जोड़े के करीब हैं जो जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह मनाने की योजना बना रहा है, तो आपको विशेष अवसर के लिए उन्हें कुछ विशेष शब्दों की इच्छा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। शादी की सालगिरह सभी के जीवन में खास होती है और इसे ज्यादा खास बनाने के लिए हम लेकर आये है Marriage Anniversary Wishes in Hindi शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश.

Wedding Anniversary Wishes In Hindi.

 

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे !

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे…!!

थामे एक दूसरे का हाथ, बना रहे आप दोनों का साथ, मुबारक हो आप दोनों को  विवाह की ये वर्षगाँठ !!

शादी है विश्वास की गाँठ, बढ़ती रहे यह साठ गाँठ, प्रेम ये आपका  कोई पाए न बाट, मुबारक हो आपको  विवाह वर्षगांठ।

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है, कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो…

ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई… शादी की सालगिरह मुबारक हो।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

कभी ख़ुशी कभी गम… ये प्यार हो न कभी कम…
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में…
महकते रहो एक दूजे के दिल में…
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में…
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे..

हसीन लोगों के हसीन पल;
हसीन पलों की रोशनियां;
आप दोनों के लिए तहे दिल से;
शादी की सालगिराह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।

Marriage Anniversary Wishes In Hindi.

ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहे,
जिंदगी में कोई गम न हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको,
सपनों की बुलंदिया कम न हो…
HAPPY ANNIVERSARY!

सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

मेरे दिल ❤️ का  तुमसे है कहना, हम दोनों को संग में है बहना, मेरे जीवन का तुम हो गहना , सालगिराह मुबारक तुमको है कहना।

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे… हैपी ऐनिवर्सरी।

मेरे दिल का  तुमसे है कहना, हम दोनों   को संग में है बहना, मेरे जीवन का तुम हो गहना, सालगिराह मुबारक तुमको है कहना।

जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY !!

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

Also Check: Anniversary Wishes For Best Friend 

Happy Anniversary In Hindi Quotes, Whatsapp Status & Messages.

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!

||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको ||

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभकामनायें

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!

दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको..
सालगिरह मुबारक!

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
सालगिरह की शुभकामनाएं।।

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई..
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे…
हैप्पी ऐनिवर्सरी!

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को
कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..
सालगिरह मुबारक !

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुरजी करे आपको सारी ख़ुशियाँ मिले आप हमेशा मुस्कारते रहे…।।।।
Happy anniversary maa papa

ठाकुरजी करे ऐसे ही आती रहे
आपकी शादी की वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

कभी ख़ुशी कभी गम… ये प्यार हो न कभी कम…
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में…
महकते रहो एक दूजे के दिल में…
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में…
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे..

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage Anniversary!

Also Read: Birthday Wishes in Hindi For Best Friend

Happy Anniversary Images In Hindi.

 

 

I hope you liked the best Marriage Anniversary Wishes in Hindi | शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं. Please share these Marriage Anniversary Wishes in Hindi with your friends.